राहत की ख़बर – 17 दिनों से सुरंग में फंसे मजदूरों को बचाने के लिए चला रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म, जल्द बाहर आएंगे मजदूर

Uttarakhand

उत्तरकाशी – सिल्कयारा के टनल में पिछले 17 दिनों से फसे मजदूरों को लेकर आज सबसे अच्छी खबर सामने आ गई है । 17 दिनों से चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन आखिरकार आज खत्म हो गया है । टीमों के माध्यम से मजदूरों को बाहर निकालने का काम शुरू हो गया है। मौके पर बड़ी संख्या में एंबुलेंस और एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवान तैनात है। टनल के अंदर से मजदूरों को लाने के लिए एम्बुलेंस को रवाना किया गया है रेस्क्यू ऑपरेशनके 17वे दिन आज काफी सुखद खबर आई है जिससे मजदूरों के परिजनों ने राहत की सांस ली है।मजदूरों को बाहर निकाल कर चिन्यालीसोड अस्पताल ले जाया जाएगा।

ये भी पढ़ें:   निकाय चुनाव के लिए बतौर स्टार प्रचारक सीएम धामी ने किया ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार –

सीएम धामी ने किया ट्वीट

बाबा बौखनाग जी की असीम कृपा, करोड़ों देशवासियों की प्रार्थना एवं रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे सभी बचाव दलों के अथक परिश्रम के फलस्वरूप श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए टनल में पाइप डालने का कार्य पूरा हो चुका है। शीघ्र ही सभी श्रमिक भाइयों को बाहर निकाल लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *