SGST के असिस्टेंट कमिश्नर को विजीलेंस ने रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

देहरादून – मंगलवार को देहरादून के स्टेट जीएसटी कार्यालय में असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर तैनात शशिकांत दुबे को 75 हज़ार की रिश्वत लेते हुए विजिलेंस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के बाद शशिकांत दुबे पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित अधिनियम 2018) के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

 

बताया जा रहा है कि असिस्टेंट कमिश्नर शशिकांत दुबे ने देहरादून के एक रेस्टोरेंट संचालक के बिलों में कमियां बात कर भारी जुर्माना का दवाब बनाकर रिश्वत की मांग की गई थी। जिसकी रेस्टोरेंट संचालक ने विजिलेंस में शिकायत की और मंगलवार सुबह जब रेस्टोरेंट संचालक रिश्वत के पैसे देने के लिए राज्य कर विभाग कार्यालय में सहायक आयुक्त शशिकांत दुबे के पास पहुंचे और रिश्वत के पैसे दिए वैसे ही शशिकांत दुबे को विजिलेंस ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें:   प्रयागराज महाकुंभ में उत्तराखंड का होगा अपना पवेलियन,सीएम धामी के निर्देश पर राज्य के मेलार्थियों को मिलेगी परिवहन सुविधा

 

विजिलेंस द्वारा की गई इस कार्रवाई पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजिलेंस धीरेंद्र सिंह गुंज्याल ने ट्रैप टीम को नगद पुरस्कार देने की भी घोषणा की है। साथ ही विजिलेंस ने सभी आम नागरिकों से अपील की है कि यदि कोई भी व्यक्ति उनसे काम के बदले रिश्वत की मांग करता है तो सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री हैल्पलाइन नम्बर-1064 एवं Whatsapp हैल्पलाईन नम्बर 9456592300 पर सम्पर्क कर भ्रष्टाचार के विरूद्ध अभियान में निर्भीक होकर सूचना दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *