Uttarakhand – इस साल मई माह में इस दिन खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट, यहां पढ़े

Uttarakhand

देहरादून – विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट कब खुलेंगे इसकी घोषणा हर साल महा शिवरात्रि के दिन की जाती है । इसी कड़ी में आज महा शिवरात्रि के दिन केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित कर दी गई है। जिसके तहत इस साल 10 मई को सुबह 7 बजे विधि विधान के साथ केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जायेंगे ।

बता दें कि बाबा केदारनाथ की पंचमुखी भोग मूर्ति की 5 मई को पंचकेदार गद्दी स्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में भैरव नाथ जी के साथ पूजा की जाएगी । जिसके बाद बाबा केदार की पंचमुखी डोली 6 मई को केदारनाथ धाम के लिए प्रस्थान करेगी । वहीं 9 मई की शाम डोली केदारनाथ धाम पहुंच जाएगी । जिसके बाद 10 मई को विधि विधान के साथ केदारनाथ धाम के कपाट सुबह 7 बजे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे ।

ये भी पढ़ें:   प्रयागराज महाकुंभ में उत्तराखंड का होगा अपना पवेलियन,सीएम धामी के निर्देश पर राज्य के मेलार्थियों को मिलेगी परिवहन सुविधा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *