Uttarakhand
देहरादून – पहाड़ी प्रदेश उत्तराखंड में वनाग्नि के चलते वन सम्पदा को खासा नुकसान हो रहा है । वहीं अभी भी प्रदेश में कई जंगल धधक रहे हैं । ऐसे में वनाग्नि पर जल्द से जल्द काबू पाना शासन प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती बन चुका है वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी वनाग्नि की रोकथाम को लेकर कई समीक्षा बैठकें कर चुके हैं ।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार अब उत्तराखंड में फॉरेस्ट फायर को अंजाम देने वालो से पुलिस प्रशासन काफी ज्यादा सख्ती से निपटेगा । फॉरेस्ट फायर के विषय में बात करते हुए डीजीपी उत्तराखण्ड अभिनव कुमार ने कहा की जंगलों में बार-बार आग लगाने वालों पर गैंगस्टर ऐक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही ऐसे लोगों से आग की वजह से हुए नुकसान की भरपाई भी कराई जाएगी।
डीजीपी ने आगे कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ पहले फॉरेस्ट प्रोटेक्शन ऐक्ट, फिर वाइल्ड लाइव ऐक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। यदि कोई बार-बार आग लगाते पकड़ा जाता है तो उनके खिलाफ गैंगस्टर ऐक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। इतना ही नही ऐसे लोगों की संपत्ति भी जब्त की जाएगी। इस संबंध में सभी पुलिस अधिकारियो को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।