Uttarakhand
देहरादून – भारत निर्वाचन आयोग ने अपने विशेष निगरानी और छापा अभियान में नकदी, शराब, ड्रग्स और मुफ्त सामान जब्त कर नया रिकार्ड बनाया है। चुनाव प्रचार में धनबल की रोकथाम के लिए चलाए गए विशेष निगरानी और छापा अभियान में उत्तराखंड से साढ़े 22 करोड़ रुपये की नकदी, शराब, ड्रग्स और कीमती धातु जब्त की गई है। जो की 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान बरामद राशि की तुलना में तीन गुना से भी ज्यादा है।
एक तरह से नकदी जब्त करने के मामले में इस बार पिछले सालों के सभी रिकार्ड टूट गए हैं। चुनाव आयोग ने पहले चरण के चुनाव के संबंध में जब्त की गई राशि के राज्य वर आंकड़े जारी किए हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने बताया कि इस बार ज्यादा टीमें बनाईं गई है। आम जनता, कई विभाग, आयकर, आयकर का खुफिया निगरानी विभाग, कस्टम, आबकारी, स्थानीय पुलिस, अर्धसैनिक बलों के अधिकारियों के परस्पर समन्वय और सहयोग से सख्ती से कार्रवाई की जा रही है।