Uttarakhand – पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से बदलेगा मौसम का मिजाज, इन जनपदों में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान

Uttarakhand

देहरादून – उत्तराखंड राज्य मैं मानसून की विदाई के बाद से ही लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है जहां एक तरफ तापमान में अच्छी खासी गिरावट दर्ज की जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ आप सुबह शाम लोग हल्की ठंड का भी एहसास कर रहे हैं ।

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते प्रदेश में 15 से 17 अक्टूबर तक मौसम का मिजाज बदला हुआ रहेगा।

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया की 15 अक्टूबर की शाम से प्रदेश के अनेक ऊंचाई वाले पर्वतीय जनपदों विशेष कर उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, और बागेश्वर में मौसम का मिजाज बदलने जा रहा है । इस दौरान इन ऊंचाई वाले जनपदों के अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ ही हल्की बर्फबारी का भी पूर्वानुमान है । जिससे सीधे तौर पर मैदानी इलाकों के तापमान में भी और अधिक गिरावट देखने को मिलेगा ।

ये भी पढ़ें:   नगर निकाय चुनाव की तिथि को लेकर Suspense खत्म, राज्य निर्वाचन आयुक्त ने चुनाव की तारीखों का किया ऐलान –

बहरहाल कुल मिलाकर देखें तो पहाड़ी प्रदेश उत्तराखंड में अब दिन पर दिन तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। वहीं सुबह और शाम मैदानी इलाकों में भी शीतलहर का असर महसूस होने लगा है ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *