Uttarakhand – सीएम धामी ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री का लिया आशीर्वाद

Uttarakhand

देहरादून – बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री का आज परेड ग्राउंड में भव्य कार्यक्रम है । ऐसे प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी परेड ग्राउंड पहुंच पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री का आशीर्वाद लिया और उन्हें सनातन संस्कृति का संरक्षक बताया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गोस्वामी तुलसीदास जी महाराज ने ठीक ही लिखा है कि बिनु सत्संग विवेक न होई, राम कृपा बिनु सुलभ न सोई। अर्थात सत्संग के बिना विवेक नहीं होता और श्री रामजी की कृपा के बिना सत्संग सहज नहीं मिलता। ठीक उसी प्रकार संपूर्ण विश्व को ज्ञान, दर्शन, आध्यात्म और संस्कृति से परिचित कराने वाले पूजनीय धीरेंद्र शास्त्री जी के माध्यम से आज उन्हें इस दिव्य दरबार में बालाजी महाराज के प्रति अपनी आस्था को साझा करने का एक अप्रतिम अवसर प्राप्त हुआ है। ऐसे पावन दरबार में हाजिरी लगाने का सौभाग्य विरले लोगों को ही प्राप्त होता है और इसमें भी यदि महाराज श्री का आशीर्वाद मिले तो इसका आशीष कई गुना बढ़ जाता है।

ये भी पढ़ें:   प्रयागराज महाकुंभ में उत्तराखंड का होगा अपना पवेलियन,सीएम धामी के निर्देश पर राज्य के मेलार्थियों को मिलेगी परिवहन सुविधा

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *