PCS के इन 122 पदों के लिए UKPSC जल्द जारी करेगा विज्ञप्ति, यहां पढ़े –

Uttarakhand

हरिद्वार – उत्तराखंड शासन की ओर से उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC ) को विभिन्न विभागों में पीसीएस के 122 पदों पर भर्ती का प्रस्ताव भेजा गया है। जिसके बाद अब आयोग पीसीएस के इन 122 पदों के लिए जल्द ही विज्ञप्ति जारी करने की तैयारी में है।

PCS के इन पदों पर होगी भर्ती :-

UKPSC के प्राप्त जानकारी के अनुसार आयोग डिप्टी कलेक्टर के तीन, डीएसपी के सात, वित्त अधिकारी के 10, सहायक निदेशक वित्त के छह, वित्त विभाग में उप निबंधक श्रेणी-2 के 12, सहायक आयुक्त राज्य कर के 13, राज्य कर अधिकारी के 17, सहायक नगर आयुक्त के सात, कार्य अधिकारी जिला पंचायत के दो, उप शिक्षा अधिकारी के 14, जिला समाज कल्याण अधिकारी के एक, अधीक्षक समाज कल्याण के तीन, सहायक निदेशक संस्कृत शिक्षा के चार, सहायक गन्ना आयुक्त के एक, जिला परिवीक्षा अधिकारी के एक, सूचना अधिकारी के तीन, संपादक के एक, फीचर लेखक के एक, सहायक निदेशक कृषि के आठ, सहायक निदेशक सांख्यिकी के एक, खाद्य प्रसंस्करण अधिकारी के दो, प्रादेशीय मौन विशेषज्ञ के दो, सांख्यिकी अधिकारी-2 के एक, सहायक निदेशक रेशम के दो पदों के लिए जल्द ही विज्ञप्ति जारी करने जा रहा है ।

ये भी पढ़ें:   शीतकालीन के लिए बाबा केदारनाथ धाम के कपाट हुए बंद, दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं को करना होगा 6 महीने का इंतजार

वहीं परीक्षा कैलेंडर 10 जनवरी के अनुसार पूर्व में निर्धारित उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2025 की परीक्षा 29 जून को आयोजित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *