धामी मंत्रीमंडल की केबिनेट बैठक में इन अहम फैसलों पर लगी मुहर : यहां पढ़े

देहरादून – सचिवालय में आज हुई धामी मंत्रिमंडल की बैठक में 30 निर्णयों पर मोहर लगी।

 

…………….

मुनिकी रेती ढाल वाला को श्रेणी एक में उच्च कृत किया गया

 

ऊर्जा विभाग का प्रोजेक्ट पॉवर हॉउस ADB के फंड से होगा प्रोजेक्ट 26 पद स्वीकृत किया गया

ग्राम्य विकास विभाग मे सहायक लेखाकार के पद बढ़ाये गए

राजाजी टाइगर फाउंडेशन का गठन किया गया कॉर्बेट की तर्ज पर बनाया गया

पर्यटन नीति 2023 संशोधन करके सिंगल विंडो का प्रयोजन किया गया

गन्ना विकास मे खंडसरी नीति एक साल बढ़ाई गई

मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना शुरू की गई पशुपालन विभाग के लिए हुआ फैसला

परिवहन विभाग की स्क्रैप नीति के तहत अब स्क्रैप करके नया वाहन लेगा तो 15 और 25 प्रतिशत की छूट मिलेगी सरकारी विभागों की गाड़ियों की रेनवाल नहीं होगी

बड़ी इन्वेस्टमेंट के लिए पैकेज मिलेगा उसमे पुराने उद्योगपति कों भी 200 करोड़ का एक्सपेंशन करेगा तो उन्हें सब्सिडी पैकेज मिलेगा

आवास विभाग केंद्रीय विद्यालय नई टिहरी मे भवन

गौशालाओ कों बनाने के लिए अब जिलाधिकारी इसमें सब फैसला ले सकेगा समिति बनाई गई मिलेगी सुविधाएं

माध्यमिक शिक्षा मे ITI करने वाले अब केवल 10 मे हिंदी का exam देकर उसे 10 वी पास मान लिया जाएगा

सोलर वाटर हीटर मे अनुदान की योजना फिर से शुरू होगी घरेलु वालों कों 50 कमर्शियल को 30 प्रतिशत छूट दी जाएगी

योग प्रशिक्षण देने वालों को योगा ट्रेनर आउटसोर्स के माध्यम से लगाए जाएंगे 300 रूपए प्रति घंटे मिलेंगे 123 युवाओं कों मिल सकेगा रोजगार

गुप्तकाशी को नगर पंचायत बनाने का हुआ फैसला

जलागम से बड़ा मामला जगह जगह पूरे प्रदेश नदी नालो का मास्टर प्लान बनाकर चेक डेम बनाए जाएंगे एक अथॉरिटी का क्या किया गया गठन

कैबिनेट ने फैसला लिया है कि जिस तारीख कों भी कट ऑफ़ डेट के तहत जों भी विज्ञप्ति जारी हुई उसमे भर्ती सभी कर्मियों कों विकल्प दिया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *