नगर निकाय चुनाव की तिथि को लेकर Suspense खत्म, राज्य निर्वाचन आयुक्त ने चुनाव की तारीखों का किया ऐलान –

देहरादून – प्रदेश में लंबित चल रहे नगर निकाय चुनाव आखिर कब होंगे इसे लेकर आज सस्पेंस खत्म हो गया है । राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने राज्य निर्वाचन आयोग मुख्यालय में नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2024 के संबंध में प्रेस वार्ता की और चुनाव कार्यक्रम को लेकर जानकारी साझा की। वहीं इसके साथ ही प्रदेश में आदेश आचार संहिता भी लागू हो चुकी है ।

बता दें कि उत्तराखंड की 11 नगर निगम, 43 नगर पालिका परिषद एवं 46 नगर पंचायतों के सामान्य निर्वाचन के लिए नाम निर्देशन पत्र 27 दिसंबर 2024 से प्राप्त किए जा सकेंगे । नाम निर्देशन पत्रों को प्राप्त करने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर 2024 निर्धारित की गई है।

ये भी पढ़ें:   प्रयागराज महाकुंभ में उत्तराखंड का होगा अपना पवेलियन,सीएम धामी के निर्देश पर राज्य के मेलार्थियों को मिलेगी परिवहन सुविधा

इसके अलावा नाम निर्देशन पत्रों की जांच 31 दिसंबर, 2024 एवं 1 जनवरी, 2025 को की जाएगी। नाम निर्देशन पत्रों की वापसी की तिथि 2 जनवरी 2025 निर्धारित की गई है।

वहीं 3 जनवरी 2025 को निर्वाचन प्रतीक आबंटित किए जाएंगे। वहीं मतदान की तिथि 23 जनवरी 2025 एवं मतों की गणना की तिथि 25 जनवरी 2025 निर्धारित की गई है।

बात मतदाताओं की करे तो राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि प्रदेश में कुल महिला मतदाताओं की संख्या 14 लाख 93 हजार 519 है, जबकि पुरुष मतदाताओं की संख्या 15 लाख 89 हजार 467 है । इसके अलावा अन्य मतदाताओं की कुल संख्या 514 है। इस प्रकार कुल मतदाताओं की कुल संख्या 30 लाख 83 हजार 500 है।

ये भी पढ़ें:   प्रयागराज महाकुंभ में उत्तराखंड का होगा अपना पवेलियन,सीएम धामी के निर्देश पर राज्य के मेलार्थियों को मिलेगी परिवहन सुविधा

वहीं प्रदेश में कुल संवेदनशील मतदान केंद्र 601 एवं मतदान स्थल 1292 हैं। कुल अति संवेदनशील मतदान केंद्र 422 और मतदान स्थल 1078 है, संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या घट बढ़ सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *