दो दिवसीय अहमदाबाद दौरे पर सीएम धामी, मॉर्निंग वॉक के दौरान स्थानीय निवासियों से की बात, यहां पढ़े

Gujarat

अहमदाबाद – उत्तराखंड राज्य में दिसंबर माह में प्रस्तावित ग्लोबल इन्वेस्टर समेत 2023 को लेकर इन दोनों उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर संविधान दो दिवसीय दौरे पर अहमदाबाद पहुंचे हुए हैं । ऐसे में आज सुबह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मॉर्निंग वॉक के लिए साबरमती रिवर फ्रंट पहुंच गए । जहां उन्होंने स्थानीय निवासियों से बातचीत कर गुजरात के विकास पर उनके विचार एवं अनुभवों को सुना और उन्हें देवभूमि उत्तराखण्ड आने के लिए आमंत्रित किया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि साबरमती रिवर फ्रंट को बहुआयामी रूप से विकसित कर पर्यटन केंद्र बनाने का अभूतपूर्व कार्य गुजरात प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री एवं वर्तमान में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व व मार्गदर्शन में हुआ है। यह फ्रंट इकोलॉजी और इकॉनमी के अद्भुत समन्वय का प्रतीक है।

ये भी पढ़ें:   नगर निकाय चुनाव की तिथि को लेकर Suspense खत्म, राज्य निर्वाचन आयुक्त ने चुनाव की तारीखों का किया ऐलान –

बता दें कि सुनियोजित रुप से विकसित किया गया यह रिवर फ्रंट गुजरात के विभिन्न पर्यटन स्थलों में अपना महत्वपूर्ण स्थान रखता है। देश-विदेश से इस रिवर फ्रंट प्रोजेक्ट को लगभग 20 से अधिक पुरस्कार मिल चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *