पुलिस ने शहर भर में चस्पा किए इन 09 वांटेड उपद्रवियों के पोस्टर , यहां पढ़े –

Uttarakhand

हल्द्वानी – बीती 8 फरवरी को हल्द्वानी मैं भड़की भयानक हिंसा के दौरान उपद्रवियों भारी पथराव के साथ ही आगजनी और गोलाबारी की गई थी । ऐसे में हिंसा में शामिल उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी नैनीताल प्रहलाद सिंह मीणा ने एसपी सिटी हल्द्वानी हरबंस सिंह के पर्यवेक्षण में विभिन्न टीमों का गठन कर दिया है । वहीं पुलिस टीम में लगातार सीसीटीवी फुटेज कंगाल रही है ।

बता दें कि अब तक पुलिस ने 42 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया है । साथ ही हिंसा में शामिल उपद्रवियों में से 09 वंचितों को WANTED की सूची में रखते हुए शहर भर में उनके पोस्टर चस्पा कर दिए हैं ।

पुलिस की टीमें लगातार इन सभी Wanted उपद्रवियों के संभावित ठिकानों पर देवेश दे रही है । वहीं पुलिस ने लोगों से भी अपील की है कि किसी भी व्यक्ति को अगर इनके बारे में कोई सूचना हो तो वह नैनीताल पुलिस के नंबर 9411112743 / 9411112741 और पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर 941111 2979 /941208770 पर सूचना दें ।

ये भी पढ़ें:   प्रयागराज महाकुंभ में उत्तराखंड का होगा अपना पवेलियन,सीएम धामी के निर्देश पर राज्य के मेलार्थियों को मिलेगी परिवहन सुविधा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *