न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए मसूरी पहुंचने वाले पर्यटकों के लिए पुलिस ने तैयार किया ट्रैफिक प्लान , यहां पढ़े

Uttarakhand

देहरादून – न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए मसूरी पहुंचने वाले पर्यटकों के लिए पुलिस ने ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी ट्रैफिक देहरादून सर्वेश पवार ने बताया कि नया साल मनाने के लिए बाहरी प्रदेशों से कई पर्यटक मसूरी आते हैं। ऐसे में दिल्ली, एनसीआर और सहारनपुर की तरफ से आने वाले लोगों के लिए शिमला बाईपास रोड में डाईवर्जन किया जाएगा । शहर में उनका प्रवेश वर्जित रहेगा।

साथ ही हरिद्वार और ऋषिकेश की तरफ से आने वाले लोग देहरादून के जोगीवाला से रिंग रोड होते हुए मसूरी पहुंचेंगे। इसके अलावा 30 और 31 जनवरी को भारी वाहनों का प्रवेश शहर में वर्जित किया गया है।

ये भी पढ़ें:   नगर निकाय चुनाव की तिथि को लेकर Suspense खत्म, राज्य निर्वाचन आयुक्त ने चुनाव की तारीखों का किया ऐलान –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *