Uttarakhand
देहरादून – राजधानी देहरादून के नत्थनपुर इलाके के लोगों के घरों में जब हालही में पानी का बिल पहुंचा तो कई स्थानीय निवासियों के होश उड़े के उड़े रह गए । दरअसल कई स्थानीय निवासियों को जो दो महीने का पानी का बिल प्राप्त हुआ उसमें किसी का बिल 7 हजार रुपए से ज्यादा का था तो किसी का 14000 रुपए से भी ज्यादा का था ।
ऐसे में शुक्रवार को स्थानीय निवासियों ने सामाजिक कार्यकर्ता महावीर सिंह बिष्ट के नेतृत्व में रिंग रोड़ स्थित जल संस्थान(एफ आई यू ) के कार्यालय का घेराव किया।
साथ ही कनिष्ठ अभियंता राहुल शर्मा को ज्ञापन सौंप स्थानीय निवासियों के पानी के बिल में जो त्रुटि हुई है उसमें जल्द से जल्द सुधार करने की मांग की । इसके अलावा यह भी सवाल किया कि आखिर उपभोक्ताओं को जो बिल प्राप्त हुए हैं वो किस आधार पर तैयार किए गए हैं ।