अब हाइटेक होंगे उत्तराखंड पुलिस के मालखाने , जानिए  आम जनता इससे कैसे होगी लाभान्वित

Uttarakhand

देहरादून – मुंबई की तर्ज पर अब उत्तराखंड पुलिस के मालखाने भी हाईटेक बनाए जाएंगे। जिसे एविडेंस मैनेजमेंट सेंटर के नाम से जाना जाएगा। वहीं इसमें मुकदमे से संबंधित साक्ष्य और माल का रखरखाव किया जाएगा।

दरअसल अपराधिक घटना के बाद मौके से बहुत से साक्ष्यों को पुलिस इकट्ठा करती है। जैसे की यदि हत्या हुई है तो हत्या किस हथियार से की गई है, उसे साक्ष्य के रूप में पुलिस अपने पास रखती है। लेकिन सालों साल चलने वाले मुकदमों में इन सबूतों का प्रबंधन रखना पुलिस के लिए काफी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में अब इन सबूतों में क्यूआर कोड लगाकर कंप्यूटर की मदद से माल/साक्ष्यों का पता चल सकेगा। वही अपराधिक मामले की घटना स्थल पर साक्ष्य प्राप्त करने में भी आसानी होगी।

ये भी पढ़ें:   नगर निकाय चुनाव की तिथि को लेकर Suspense खत्म, राज्य निर्वाचन आयुक्त ने चुनाव की तारीखों का किया ऐलान –

आईजी पुलिस आधुनिकीकारण नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि मालखाने को हाईटेक बनाए जाने पर काम चल रहा है। इसके लिए मुंबई के एडवांस्ड मैनेजमेंट सेंटर की व्यवस्था और डिजाइन का अध्ययन किया जा रहा है। देहरादून जिले को पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर चुना गया है। जिससे पुलिसिंग ओर आसान और हाइटेक हो सकेगी ।  साथ ही जानता को भी समय पर न्याय मिल पाएगा ।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *