एक्शन में धामी सरकार , मदरसों में चल रही अवैध गतिविधियों की जांच के आदेश जारी –

Uttarakhand

देहरादून – प्रदेश में संचालित विभिन्न मदरसों में चल रही अवैध गतिविधियों से जुड़ी कई शिकायतें मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर में प्राप्त हुई हैं ।

ऐसे में इन शिकायतों का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर अब प्रदेश के मदरसों में  चल रही अवैध गतिविधियों की जांच होने जा रही है । जिसके लिए विभिन्न जिलों के जिलाधिकारियों की अध्यक्षता में एक विशेष कमेटी गठित की जाएगी । जो कि एक महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रेषित करेगी ।

गौरतलब है कि प्रदेश में संचालित विभिन्न मदरसों के अवैध दस्तावेजों, और यहां चल रही अवैध फंडिंग से जुड़ी शिकायतें प्राप्त हुई हैं । ऐसे में मुख्यमंत्री के सख्त निर्देशों के बाद अब न सिर्फ इन मदरसों की गहनता से जांच होगी । वहीं यहां पढ़ रहे बच्चों के फैमिली बैकग्राउड की भी जांच की जाएगी ।

ये भी पढ़ें:   प्रयागराज महाकुंभ में उत्तराखंड का होगा अपना पवेलियन,सीएम धामी के निर्देश पर राज्य के मेलार्थियों को मिलेगी परिवहन सुविधा

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *