Uttarakhand
देहरादून – डेस्टिनेशन उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 का कल से राजधानी देहरादून के फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टिट्यूट (FRI) में आगाज होने जा रहा है । ऐसे में ग्लोबल इन्वेस्टर समेत 2023 के शुभारंभ के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून पहुंच रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्धारित कार्यक्रम की बात करें तो कल यानी कि 08 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी सुबह 10:20 पर देहरादून के जीटीसी हेलीपैड पहुंचगे । यहां से प्रधानमंत्री का काफिला मोटर मार्ग से कार्यक्रम स्थल एफआरआई की ओर रवाना होगा । बता दें कि FRI की एक किलोमीटर की परिधि में मानव श्रृंखला बनाकर प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत किया जाएगा ।
इसके बाद ठीक 10 बजकर 30 मिनट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आयोजन स्थल पर पहुंच जायेंगे । वहीं आयोजन स्थल पर पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डेस्टिनेशन उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का शुभारंभ करेंगे ।
इस दौरान पीएम मोदी निवेशकों को संबोधित करेंगे । साथ ही निवेशकों को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित की गई प्रदर्शनी का अवलोकन भी । इसके बाद पीएम उद्योगपतियों के साथ अलग से चर्चा करने । इस तरह कार्यक्रम स्थल में 1 से 2 घंटे तक उपस्थित रहने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे