चारधाम यात्रा के लिए उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, दो गुना अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान

Uttarakhand

देहरादून – देवभूमि उत्तराखंड में बीती 10 मई से विश्व प्रसिद्ध चारधाम का विधिवत आगाज़ हो चुका है । ऐसे में चार धाम यात्रा पर करंट अपडेट देते गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने बताया कि यात्रा के लिए अभी तक 26 लाख 73 हजार 519 श्रद्धालुओं ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया हैं । जिनमें से 2 लाख 74 हजार श्रद्धालु दर्शन कर भी चुके हैं। इस बार यात्रा में पिछली बार की तुलना में करीब दो गुना अधिक श्रद्धालु आ रहे हैं। जिसके चलते यात्रा में अधिक दबाव बढ़ा है।

गढ़वाल कमिश्नर ने बताया कि चारधाम यात्रा के दौरान इस साल जो श्रद्धालुओं कीअधिक भीड़ दिख रही है उसकी  बड़ी वजह ये  है कि जिन श्रद्धालुओं की दर्शन तिथि दूर है वह भी उस तिथि से पूर्व दर्शन कर रहे हैं। ऐसे में वह श्रद्धालुओं से अनुरोध करते है कि श्रद्धालु अपनी दर्शन की तिथि पर ही दर्शन करें।

ये भी पढ़ें:   एक्शन में धामी सरकार , मदरसों में चल रही अवैध गतिविधियों की जांच के आदेश जारी –

यहां आपको के भी बता दें कि यात्रा के दौरान अब तक  11 श्रद्धालुओं की मृत्यु हो चुकी है । जिसे में इस संबंध में गढ़वाल कमिश्नर ने बताया कि हेल्थ चेकअप के बाद जिस श्रद्धालुओं को यात्रा के लिए मना किया जा रहा है । वह श्रद्धालु भी आस्था में यात्रा पर जा रहे हैं ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *