सीएम धामी का सोमेश्वर विधानसभा में विशाल रोड शो ,अल्मोड़ा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अजय टम्टा के पक्ष में मांगे वोट

Uttarakhand

सोमेश्वर(अल्मोड़ा) –  लोकसभा चुनाव की नजदीकियों के बीच आज  सीएम पुष्कर सिंह धामी ने लोकसभा अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ के सोमेश्वर विधानसभा में विशाल रोड शो एवं विशाल जनसभा को संबोधित किया  । साथ ही बीजेपी प्रत्याशी अजय टम्टा के पक्ष में वोट मांगे।

गौरतलब है कि सीएम धामी के रोड शो में भाजपा कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ देखने को मिली । सीएम धामी रोड शो के बाद रामलीला मैदान पहुंचे । जहां उन्होंने आम जनमानस को संबोधित करते हुए कहा कि नरेंद्र नरेंद्र मोदी के देश के प्रधानमंत्री बनने के बाद विश्व भर में भारत का डंका बजा है। पीएम मोदी ने देश हित में अनेक बड़े फैसले लिए हैं। ऐसे में नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर ही भारत के 2047 तक विकसित भारत बनाने की संकल्पना पूरी हो पाएगी।

ये भी पढ़ें:   नगर निकाय चुनाव की तिथि को लेकर Suspense खत्म, राज्य निर्वाचन आयुक्त ने चुनाव की तारीखों का किया ऐलान –

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *