भाजपा विधायक आदेश चौहान को 1 साल की सजा, देहरादून CBI कोर्ट में विधायक के खिलाफ दर्ज था मारपीट का मामला

देहरादून
बड़ी खबर

विधायक आदेश चौहान पर हुए दोष सिद्ध।

सीबीआई कोर्ट ने सुनाई सजा।

विधायक और भतीजी दीपिका के साथ अन्य चार भी दोषी।

मामले में तीन पुलिस के कर्मचारी भी मौजूद।

जिसमें एक पुलिस कर्मचारी की हो चुकी हैं पूर्व में डेथ।

पुलिस के दो जवान दिनेश और राजेंद्र को भी हुई सजा।

मारपीट के मामले में कोर्ट ने सुनाई सजा।

सभी आरोपियों पर एक एक साल की सुनाई सजा।

पीड़ित मनीष की शिकायत पर हाईकोर्ट ने सीबीआई को सौंपी थी जांच।

दहेज उत्पीड़न के मामले में हुई थी विधायक के कहने से हुई मारपीट।

ये भी पढ़ें:   मेजर ध्यानचंद जयंती और राष्ट्रीय खेल दिवस के समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री पुष्कर धामी,खिलाड़ियों को किया सम्मानित

विधायक की भतीजी दीपिका के पति था मनीष।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *