अक्षय तृतीया तिथि पर श्रद्धालुओ के लिए खुले बाबा केदारनाथ धाम के कपाट,गंगोत्री यमुनोत्री के भी आज खुलेंगे द्वार

केदारनाथ – अक्षय तृतीया शुभ अवसर पर आम श्रद्धालुओं के लिए आज बाबा केदारनाथ धाम के कपाट पूरे विधि विधान के साथ खोल दिए गए हैं बाबा केदारनाथ के कपाट आज सुबह 7:00 बजे श्रद्धालुओं के लिए खोले गए हैं साथ ही पूरे विधि विधान और मंत्रोउच्चारण के साथ केदारनाथ के कपाट खोले गए हैं साथ ही अक्षय तृतीया के मौके पर उत्तराखंड में आज से चार धाम यात्रा की शुरुआत हो गई है।

केदारनाथ धाम को 20 कुंटल फूलों से सजाया गया है। देर शाम तक केदारनाथ में छह हजार से अधिक श्रद्धालु पहुंच चुके हैं जबकि अभी भी पैदल रास्ते पर श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में आवागमन जारी है।

ये भी पढ़ें:   अपहरण कर बच्चों को बेचने वाले गिरोह का दून पुलिस ने किया पर्दाफाश , यहां पढ़े –

6 महीने के बाद बृहस्पतिवार को सुबह सात बजे गौरीकुंड में मां गौरी माई मंदिर में भगवान केदारनाथ की विशेष पूजा-अर्चना की गई। पुजारी शिव शंकर लिंग ने बाबा केदार का अभिषेक कर मां गौरी के साथ आरती उतारी। सुबह 8.47 बजे सेना की बैंड धुनों व भक्तों के जयकारों के बीच बाबा केदार की पंचमुखी चल उत्सव विग्रह डोली ने अपने धाम के लिए प्रस्थान किया। चीरबासा, जंगलचट्टी, भीमबली, रामाबाडा, लिनचौली, छानी कैंप होते हुए बाबा केदार की डोली दोपहर बाद अपने धाम पहुंची जिसके बाद आज पूरे विधि विधान और मंत्रोचारण के साथ बाबा केदार के भक्तो के लिए कपाट खोल दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें:   निकाय चुनाव के लिए बतौर स्टार प्रचारक सीएम धामी ने किया ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *