Uttarakhand- प्रदेश की सड़कों की स्थिति में होगा सुधार, केंद्र से 259 करोड़ की धनराशि स्वीकृत

Uttarakhand

देहरादून – केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर  से केंद्रीय सड़क अवस्थापना निधि के अंतर्गत उत्तराखण्ड के विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों की 439 कि.मी. सकड़ो के नवीनीकरण, सदृढ़ीकरण एवं सुरक्षात्मक कार्यों के लिए 259.00 करोड़ की धनराशि मंजूर की गई है। इसमें पौड़ी लोकसभा क्षेत्र की 164 कि.मी की 7, अल्मोड़ा की 180 कि.मी की 4 तथा टिहरी की 65 कि.मी. की 1 एवं नैनीताल की 30 कि.मी की 1 सड़क शामिल है।

बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश की लोक महत्व से जुड़ी इन सड़कों की आवश्यक मरम्मत के लिए केंद्रीय सड़क अवस्थापना निधि से धनराशि स्वीकृत करने का केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से अनुरोध किया था । जिससे प्रदेश की जनता के साथ ही उत्तराखण्ड आने वाले पर्यटकों को आवागमन में सुविधा होगी।

ये भी पढ़ें:   प्रयागराज महाकुंभ में उत्तराखंड का होगा अपना पवेलियन,सीएम धामी के निर्देश पर राज्य के मेलार्थियों को मिलेगी परिवहन सुविधा

ऐसे में अब धनराशि के स्वीकृत होने पर मुख्यमंत्री ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *