देर रात यहां हुआ भीषण सड़क हादसा, कार और ट्रक की भिड़ंत में कार सवार 06 छात्रों की मौत, एक घायल –

Uttarakhand

देहरादून – सोमवार देर रात करीब 1:30 से 2 बजे के बीच राजधानी देहरादून के ओएनजीसी चौक में बेहद ही दर्दनाक सड़क हादसा हो गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात एक तेज रफ्तार इनोवा कार जिसमें तीन युवक और तीन युक्तियां सवार थे अचानक एक ट्रक से जा टकराई । कार और ट्रक की यह भिड़ंत इतनी तेज थी कि इनोवा कार के परख़च्चे उड़ गए। वहीं कार सवार 6 छात्रों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई । इतना ही नहीं इस दर्दनाक हादसे में दो छात्रों के मौके पर ही कई टुकड़े हो गए थे ।

ये भी पढ़ें:   प्रयागराज महाकुंभ में उत्तराखंड का होगा अपना पवेलियन,सीएम धामी के निर्देश पर राज्य के मेलार्थियों को मिलेगी परिवहन सुविधा

यहां आपको यह भी बता दें जिस ट्रक से छात्रों की इनोवा कार टकराई थी उस ट्रक का ड्राइवर फिलहाल फरार है । पुलिस उसकी ढूंढ खोज में जुटी हुई है ।

मृतकों का विवरण –

कामाक्षी पुत्री तुषार सिंघल उम्र 20 निवासी कांवली रोड, देहरादून।

कुणाल कुकरेजा पुत्र जसवीर कुकरेजा, उम्र 23 वर्ष निवासी गली नंबर 11 राजेंद्रनगर देहरादून, मूलनिवासी चंबा हिमाचल प्रदेश ।

गुनीत पुत्री तेज प्रकाश सिंह, उम्र 19 वर्ष निवासी साईं लोक जीएमएस रोड ।

नव्या गोयल पुत्री पल्लव गोयल, उम्र 23 वर्ष, निवासी आनंद चौक तिलक रोड ।

अतुल अग्रवाल पुत्र सुनील अग्रवाल, उम्र 24 वर्ष निवासी कालिदास रोड ।

ये भी पढ़ें:   नगर निकाय चुनाव की तिथि को लेकर Suspense खत्म, राज्य निर्वाचन आयुक्त ने चुनाव की तारीखों का किया ऐलान –

ऋषभ जैन पुत्र तरुण जैन, उम्र 24 वर्ष निवासी राजपुर रोड।

घायल का विवरण

सिद्धेश अग्रवाल पुत्र विपिन कुमार अग्रवाल, उम्र 25 वर्ष, निवासी आसियाना शोरूम मधुबन के सामने राजपुर रोड उम्र 25 वर्ष।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *