शीतकालीन के लिए बाबा केदारनाथ धाम के कपाट हुए बंद, दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं को करना होगा 6 महीने का इंतजार

केदारनाथ – ग्यारहवें ज्योतिर्लिंगों में से एक बाबा केदारनाथ धाम ज्योतिर्लिंग के कपाट आज सुबह भैयादूज के पर्व पर 8.30 बजे शीतकाल के लिए बंद किये गये हैं। बाबा केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली ने कपाट बंद होने के बाद अपने शीतकालीन गद्दीस्थल ओम्कारेश्वर मंदिर के लिए प्रस्थान किया। आज पैदल डोली यात्रा पहला रात्रि प्रवास रामपुर में करेगी।

कल डोली गुप्तकाशी और 25 अक्टूबर को अपने शीतकालीन गद्दीस्थल ओम्कारेश्वर मंदिर ऊखीमठ पहुंचेगी।कपाट बंद होने से पूर्व प्रातः 4 बजे से 6 बजे तक बाबा केदार के स्वयंभू लिंग की समाधि पूजा अर्चना की गयी।

इसके बाद ठीक 6 बजे मंदिर के गर्भ गृह के कपाट बंद किये गये। साढ़े आठ बजे बाबा केदार की डोली मंदिर से बाहर आयी, जिसके बाद मुख्य द्वार के कपाट बंद किये गये। कपाट बंद होने के बाद डोली ने मंदिर की एक परिक्रमा की और फिर अपने शीतकालीन गद्दीस्थल के लिए प्रस्थान किया। इस दौरान कपाट बंद होने के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *