उत्तराखंड के चर्चित अंकिता भंडारी मामले में आज कोर्ट सुनाएगी फैसला: जानिए पूरा मामला

कोटद्वार

उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में आज कोटद्वार कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी। मामला सितंबर 2022 से विचाराधीन है. फैसले को लेकर कोर्ट परिसर में बैरिकेडिंग की गई है. कोर्ट के बाहर भारी पुलिस की तैनाती रहेगी।

नहर में मिला था अंकिता भंडारी का शव

पौड़ी जिले के यमकेश्वर ब्लॉक की 22 साल की अंकिता भंडारी की 18 सितंबर 2022 को हत्या कर दी गई थी वह यमकेश्वर ब्लॉक में ही बने वनतरा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट का काम करती थी।
अंकिता 18 सितंबर 2022 को यमकेश्वर के वनतरा रिजॉर्ट से लापता हो गई थी. 24 सितंबर को चीला पावर हाउस इनटेक में नहर से एसडीआरएफ ने अंकिता भंडारी का शव बरामद किया था।

ये भी पढ़ें:   शीतकालीन के लिए बाबा केदारनाथ धाम के कपाट हुए बंद, दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं को करना होगा 6 महीने का इंतजार

दो साल 8 महीने चली सुनवाई

तीनों हत्यारोपियों रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य, उसके कर्मचारी सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता पर आरोप तय होने के बाद 28 मार्च 2023 से अभियोजन पक्ष की गवाही शुरू हुई. कोटद्वार एडीजे कोर्ट में 30 जनवरी 2023 को मामले की पहली सुनवाई हुई थी. करीब दो साल और आठ महीने तक चली सुनवाई में अभियोजन पक्ष की ओर से जांच अधिकारी समेत 47 गवाह अदालत में पेश किए गए। जिसके बाद आज कोटद्वार कोर्ट फैसला सुनाने जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *