मां का नाजायज़ संबंध बना 4 साल की मासूमी बच्ची की निर्मम हत्या की वजह, हत्यारोपी सूरज गिरफ्तार –

Uttarakhand

हरिद्वार – धर्मनगरी हरिद्वार के रोड़ीबेलवाला क्षेत्र में बीती 16 मई को हुई 04 वर्षीय मासूमी बच्ची की निर्मम हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी सूरज को आखिरकार हरिद्वार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि इस पूरे प्रकरण में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशन में गठित 22 सदस्यीय विशेष टीम ने कई दिनों की कड़ी मेहनत और सूझबूझ से आरोपी को लक्सर की कबाड़ी बस्ती के एक खंडहर से गिरफ्तार किया है।

गौरतलब है कि पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी सूरज उर्फ सूरजभान ने बच्ची की हत्या के पीछे की वजह अवैध संबंधों को बताया है । आरोपी ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसका मृतक बच्ची की मां से नजदीकियां थीं और एक दिन बच्ची के पिता ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। इसके बाद हुए झगड़े और बेइज्जती का बदला लेने के लिए आरोपी ने चार वर्षीय बच्ची की निर्ममता से हत्या कर दी।

ये भी पढ़ें:   मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीएम मोदी से की मुलाकात,राज्य के कई महत्वपूर्ण विषयों पर की चर्चा

यहां आपको बता दें कि बिना डिजिटल सपोर्ट, हरिद्वार पुलिस ने इस प्रकरण को सुलझाने में मैनुअल पुलिसिंग की मिसाल पेश की है । पुलिस के पास न तो आरोपी का मोबाइल नंबर था, न ही कोई लोकेशन ट्रेस करने का साधन। बावजूद इसके टीम ने हरिद्वार से सहारनपुर तक करीब 600 से अधिक CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली, झुग्गी-झोपड़ियों में डोर-टू-डोर पूछताछ की और आखिरकार आरोपी को दबोच लिया।

हत्या के इस पूरे प्रकरण को सुलझाने के लिए पुलिस टीम को इनाम दिया गया है । आरोपी की गिरफ्तारी के बाद आईजी गढ़वाल रेंज द्वारा 25,000 रुपये और एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा 5,000 रुपये के पुरस्कार की घोषणा की गई है। एसएसपी ने कहा, “प्रकरण में आरोपी की तलाश एक अंधेरे से भरे रास्ते जैसी थी, लेकिन टीम ने बेहद काबिलियत और संजीदगी के साथ अपना काम किया है।

ये भी पढ़ें:   मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीएम मोदी से की मुलाकात,राज्य के कई महत्वपूर्ण विषयों पर की चर्चा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *