वूशु प्रतियोगिता में उत्तराखंड की ज्योति वर्मा ने जीता कांस्य पदक, यहां पढ़े –

Uttarakhand

देहरादून : उत्तराखंड राज्य में 38वें राष्ट्रीय खेलों का आगाज हो चुका है । ऐसे में  उत्तराखंड के लिए पहला पदक जीतने पर ज्योति वर्मा को खेल मंत्री रेखा आर्या ने बधाई दी है। खेल मंत्री ने कहा कि ज्योति से प्रेरणा लेकर प्रदेश की दूसरी टीमों के खिलाड़ी भी शानदार प्रदर्शन करेंगे।

बता दें कि बागेश्वर की रहने वाली ज्योति वर्मा ने बुधवार को देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में आयोजित वुशु प्रतियोगिता (chinese martial Art ) में अपनी श्रेणी में कांस्य पदक जीता है । इस तरह ज्योति राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के लिए पहला पदक जीतने वाली  खिलाड़ी बन गई है।

ये भी पढ़ें:   मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीएम मोदी से की मुलाकात,राज्य के कई महत्वपूर्ण विषयों पर की चर्चा

इस उपलब्धि पर उन्हें प्रदेश की खेल मंत्री देखा आर्या ने बधाई दी। खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि हमारे खिलाड़ियों ने खूब जमकर तैयारी की है और ज्योति की तरह ही दूसरे खेलों में भी टीमें पदक जीतेगी। खेल मंत्री रेखा आर्य ने ज्योति वर्मा की उपलब्धि को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर किया और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। ज्योति वर्मा उत्तराखंड पुलिस में कार्यरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *