Uttarakhand
हरिद्वार – जनपद हरिद्वार से हैरान करने वाली ख़बर सामने आई है। जिसकी गुत्थी सुलझाने में स्थानीय पुलिस जुट चुकी है । दरअसल रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के एक घर से एक ही परिवार के तीन लोगों की लाश मिली है । जिसमें पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया ये लग रहा है कि व्यक्ति ने पहले अपनी सास व पत्नी को गोली मारी और फिर खुद भी आत्महत्या कर ली ।
फिलहाल इस पूरे प्रकरण को लेकर ssp हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल का कहना है कि पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुट चुकी है । साथ ही मृतकों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है । वहीं पुलिस ने मृतकों के परिजनों को भी सूचित कर दिया है जिसे पूछताछ के बाद ही पूरे मामले पर स्थिति साफ हो पाएगी ।
यहां आपको बता दें कि पूरे मामले में शुरुआती जांच में पुलिस के सामने जो बाते आई है उसके अनुसार मृतक राजीव अरोड़ा (उम्र 60) बीती 24 नवंबर को ही दिल्ली से अपने परिवार के साथ हरिद्वार पहुंचे थे । वर्तमान में वो दिल्ली में ही रहते थे । हालांकि, राजीव अरोड़ा मूल रूप से हरिद्वार के आर्यनगर ज्वालापुर के रहने वाले हैं ।