बैठकों में अपेक्षित सचिवों की गैर मौजूदगी पर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी हुई नाराज़, जारी किए सख्त दिशा निर्देश  –

Uttarakhand

देहरादून – सशक्त उत्तराखण्ड @25 से सम्बन्धित बैठक सहित सचिवालय में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित सभी महत्वपूर्ण समीक्षा बैठकों में सचिव स्तर के अधिकारियों की गैर मौजूदगी तथा बैठकों को गम्भीरता से न लेने पर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने गहरी नाराज़गी जताई है और सख्त दिशा निर्देश जारी किए हैं ।

प्रदेश की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने बैठकों में सचिवों की अनिवार्यतः उपस्थिति के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने भविष्य में सभी महत्वपूर्ण समीक्षा बैठकों में अपेक्षित सचिवों के अनुपस्थिति पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।

बता दें कि अकसर यह देखने में आया है कि सचिवालय में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठकों में अपेक्षित सचिवों द्वारा अपने स्थान पर अपर सचिव या अन्य अधीनस्थ अधिकारियों को भेज दिया जाता है । जो कि सीधे तौर पर सचिवों के गैर जिम्मेदाराना रवैया को दर्शाता है । सचिवालय में आज आयोजित सशक्त उत्तराखण्ड @25 से सम्बन्धित तकनीकी समीक्षा समिति की बैठक में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला । जिसके बाद नाराज़ मुख्य सचिव ने अनुपस्थित रहे सभी सचिवों को अपने कार्यालय में तलब कर कड़ी फटकार लगाई और भविष्य में होने वाली सभी बैठकों में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें:   प्रयागराज महाकुंभ में उत्तराखंड का होगा अपना पवेलियन,सीएम धामी के निर्देश पर राज्य के मेलार्थियों को मिलेगी परिवहन सुविधा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *