दिल्ली में श्री केदारनाथ धाम के प्रतीकात्मक निर्माण का कांग्रेस ने किया पुरजोर विरोध , यहां पढ़े –

Uttarakhand

देहरादून – देश की राजधानी दिल्ली में श्रीकेदारनाथ धाम के प्रतीकात्मक निर्माण के विरोध में जहां केदारनाथ में तीर्थपुरोहित, हक-हकूकधारी और अन्य लोग लगातार विरोध कर रहे हैं। तो वहीं आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं सीडब्ल्यूसी सदस्य गणेश गोदियाल ने  प्रेसवार्ता की और दिल्ली में केदारनाथ मंदिर बनाए जाने का विरोध किया।

इस दौरान गणेश गोदियाल ने साफ शब्दों में कहा कि एक ट्रस्ट जिसका नाम केदारनाथ धाम दिल्ली ट्रस्ट है। उसके द्वारा बनाए जा रहे मंदिर में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का केदार शीला के साथ पहुंचना और उस मंदिर का शिलान्यास करना धार्मिक मान्यताओं के साथ ही उत्तराखंड के वर्तमान से लेकर भविष्य तक के हितों के साथ खिलवाड़ है।

ये भी पढ़ें:   प्रयागराज महाकुंभ में उत्तराखंड का होगा अपना पवेलियन,सीएम धामी के निर्देश पर राज्य के मेलार्थियों को मिलेगी परिवहन सुविधा

ऐसे में गणेश गोदियाल ने मुख्यमंत्री से निवेदन करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जो शीला दिल्ली लेकर गए हैं। उसे वापस लाए और जनता से माफी मांगे । साथ ही ट्रस्ट का नाम तुरंत बदला जाए ।  क्योंकि ये सीधे तौर पर लोगो की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *