Uttarakhand
देहरादून – प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाने और सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए उत्तराखंड शासन की ओर से बड़ा फैसला लिया गया है । इसके तहत जहां अब प्रदेश के दूरदराज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (CHC) और अन्य अस्पतालों में रोटेशन पर डॉक्टर्स की ड्यूटी लगाई जाएगी ।
इसके साथ ही शासन ने सरकारी विशेषज्ञ डॉक्टर्स की सेवा अवधि की उम्र भी बढ़ा दी है । राज्य सरकार ने विशेषज्ञ डॉक्टर्स की सेवा अवधि 60 साल से बढ़ाकर 65 साल कर कर दी है । यानी की अब सरकारी अस्पतालों में अपनी सेवाएं दे रहे विशेषज्ञ डॉक्टर्स 65 साल ही उम्र में रिटायर होंगे ।