Uttarakhand
देहरादून – आज हुई धामी कैबिनेट बैठक में 12 प्रस्तावों पर लगी मुहर,
उत्तराखंड एकीकृत महानगर परिवहन को मंजूरी ।उत्तराखंड के शहरों में परिवहन व्यवस्था को बेहतर करना मकसद,
आवास विकास विभाग के तहत मिनिस्ट्रियल संवर्ग की कोई नियमावली नहीं थी जिसे मंजूरी दी गयी। वित्त सेवा के तहत प्रमोशन होने के बाद भी होगी ट्रेनिंग । पहले प्रमोशन के बाद नहीं थी ट्रेनिंग की व्यवस्था । वित्त विभाग के तहत कर्मचारियों को नहीं मिलता था बैंक से एक्सीडेंट पर बीमालेकिन अब 4 बैंक ने बीमा की कर्मचारियों को दी सुविधा । 38 लाख से 1 करोड़ तक बीमा देंगे बैंक । एसबीआई,कैनरा बैंक,बैंक ऑफ़ बड़ौदा और यूनियन बैंक में जिन कर्मचारियों के खाते उनको मिलेगा बीमा का लाभ।
पर्यटन नीति के तहत जिलों को बांटा गया था श्रेणी में ।लेकिन अब 10 साल के लिए किया गया श्रेणी में बदलाव ।10 साल के लिए होगा एसडीएसी ।
सहकारिता विभाग के तहत सहकारी समिति में 33 प्रतिशत आरक्षण महिलाओं को लिया किया गया आरक्षित,
खाद्य वितरण प्रणाली के तहत 13 पदों को दी गयी मंजूरी
चिकित्सा सेवा नियमावली में बदलाव किया गया।चिकित्सा बोर्ड में 3 पदों को भरने के लिए नियमावली में बदलाव ।
माहासू देवता मास्टर प्लान के तहत विस्थापितों के लिए पुनर्वास नीति को मंजूरी । 16 परिवारों को किया जाएगा विस्थापित ।