उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित, यहां देखें Toppers list

Uttarakhand

प्रदेश के लाखों छात्रों का इंतजार हुआ खत्म । उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने जारी किया उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट ,

उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं, 12वीं का रिजल्ट आप official website –
www.uaresults.nic.in पर देख सकते हें … इसके अलावा आप रिजल्ट ubse.uk.gov.in पर भी देख सकते हैं।

Toppers list- 

गौरतलब है कि प्रदेश की इण्टरमीडिएट परीक्षा 2024 में जनपद बागेश्वर कुल 93.00 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान पर रहा है।

हाईस्कूल परीक्षाफल वर्ष 2024 के प्रमुख बिन्दु

हाईस्कूल परीक्षा-2024 का कुल परीक्षाफल 89.14 % है, इसमें बालकों का उत्तीर्ण 85.59 % तथा बालिकाओं का उत्तीर्ण 92.54% रहा।

PRIYANSHI RAWAT, J.B.S.G.I.C. GANGOLIHAT PITHORAGARH की छात्रा ने हाईस्कूल परीक्षा में 500/500 कुल 100.00 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठता सूची में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है।

ये भी पढ़ें:   नगर निकाय चुनाव की तिथि को लेकर Suspense खत्म, राज्य निर्वाचन आयुक्त ने चुनाव की तारीखों का किया ऐलान –

SHIVAM MALETHA, JANTA HSS MANIPUR CHAKA RUDRAPRAYAG ने 498/500 कुल 99.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठता सूची में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।

AYUSH, S V MIC SRIKOT GANGANALI PAURI GARHWAL ने हाईस्कूल परीक्षा में 495/500 कुल 99.00 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठता सूची में तृतीय स्थान प्राप्त किया है।

सम्मान सहित उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 10594 कुल 9.42 प्रतिशत है।
प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 31116 कुल 27.68 प्रतिशत है।
द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 44320 कुल 39.43 प्रतिशत है।
तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 14139 कुल 12.58 प्रतिशत है।
प्रदेश की हाईस्कूल परीक्षा 2024 में जनपद बागेश्वर कुल 95.42 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान पर रहा है।

ये भी पढ़ें:   प्रयागराज महाकुंभ में उत्तराखंड का होगा अपना पवेलियन,सीएम धामी के निर्देश पर राज्य के मेलार्थियों को मिलेगी परिवहन सुविधा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *