UTTARAKHAND
देहरादून – उत्तराखंड उच्च शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी सरकारी विश्वविद्यालय डिग्री कॉलेज में प्रवेश से लेकर छात्र संघ चुनाव और दीक्षांत समारोह के लिए शैक्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है जिसके तहत राज्य के सभी सरकारी विश्वविद्यालय और डिग्री कॉलेज में प्रवेश की अंतिम तिथि 20 जून तय की गई है ।
यहां आपको बता दे की परंपरागत और प्रोफेशनल कोर्सेज में प्रवेश के लिए 24 अप्रैल से ही पंजीकरण शुरू हो रहा है। इसके बाद यूजी , पीजी स्तर पर संयुक्त प्रवेश परीक्षा 19 मई से 06 जून के बीच आयोजित कराई जाएगी ।
जहां तक बात ओल्ड सेमेस्टर प्रणाली में स्नातक स्तर पर एडमिशन की है तो इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 30 अप्रैल से 31 मई के बीच होगी । वही 20 जून तक एडमिशन प्रक्रिया पूरी करने के बाद सभी जगह 21 जून से 10 जुलाई के बीच ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा ।