Uttarakhand – सीएम धामी ने पिथौरागढ़ में किया 217 करोड़ की विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास

Uttarakhand

पिथौरागढ़ – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज पिथौरागढ़ दौरे के दौरान देव सिंह मैदान में अयोजित ‘दीदी-बैंणा’ नारी शक्ति महोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने 217.28 करोड़ की कुल 65 विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। जिसमें ₹ 82.82 करोड़ की कुल 37 योजनाओं का लोकार्पण एवं ₹ 134.45 करोड़ की 28 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है।

इतना ही नही इस दौरान सीएम धामी ने जनपद पिथौरागढ़ के विकास के लिए विभिन्न घोषणाएं भी की । जिसमें आंवला घाट फेज-2 पेयजल योजना का निर्माण कार्य , फगाली गाड़ से पनार पुल तक वैकल्पिक सड़क मार्ग का निर्माण , मोस्टा मानू मंदिर का सौंदर्यकरण, नैनी-सैनी से जाजरदेवल तक हॉटमिक्स सड़क व नाली निर्माण कार्य किए जाने की घोषणा शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:   नगर निकाय चुनाव की तिथि को लेकर Suspense खत्म, राज्य निर्वाचन आयुक्त ने चुनाव की तारीखों का किया ऐलान –

इसके अलावा सीएम धामी ने आज बिण सिडकुल आस्थान में 253 उद्यमियों को व्यवसायिक भूखंड आवंटन स्वीकृति पत्र भी प्रदान किए। साथ ही उन्होंने पर्यटन विभाग/ जिला प्रशासन की कॉफी टेबल बुक का विमोचन करने के साथ ही मिलेट द्वारा निर्मित भीटोली का शुभारंभ भी किया। वहीं मुख्यमंत्री ने 6 मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट, 6 अंतरराष्ट्रीय बालिका खिलाड़ियों को सम्मानित किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *