DEHRADUN – SGRR पब्लिक स्कूल रेसकोर्स में धूमधाम से मनाया गया कक्षा 12वीं के छात्रों का विदाई समारोह , देखें तस्वीरें

Uttarakhand

देहरादून – राजधानी देहरादून के जाने-माने श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल रेस कोर्स में शुक्रवार को कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए फेयरवेल ( विदाई समारोह ) का आयोजन किया गया ।

इस दौरान कक्षा 11वी के छात्रों ने स्टेज में डांस, और रैंप वॉक प्रस्तुत कर कक्षा 12वीं के अपने सीनियर्स को विदाई दी । साथ स्कूल की प्रधानाचार्य प्रतिभा अत्री ने छात्रों को उनके  उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

बता दे कि इस मौके पर स्पार्कल ऑफ द डे के सम्मान से वेदिका सजवान और रोहिल को नवाजा गया । साथ ही अभाव्या डोभाल को मिस SGRR और ध्रुव उपाध्याय को मिस्टर SGRR के खिताब से सम्मानित किया गया ।

ये भी पढ़ें:   प्रयागराज महाकुंभ में उत्तराखंड का होगा अपना पवेलियन,सीएम धामी के निर्देश पर राज्य के मेलार्थियों को मिलेगी परिवहन सुविधा

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *