मंगलोर में कांग्रेस के काजी निजामुद्दीन ने भाजपा के करतार को हराया
हरिद्वार मंगलौर उप चुनाव में कांग्रेस के काजी निजामुद्दीन ने बाजी मार ली है। उन्होंने भाजपा के करतार सिंह भड़ाना को 550 वोटों से हरा दिया। काजी निजामुद्दीन को 31710 व करतार भड़ाना को 31261 वोट मिले। जबकि बसपा के उबेर्दुर रहमान को 19552 वोटों से संतोष करना पड़ा।